Chakulia : सरायकेला उपायुक्त के बॉडीगार्ड चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्णापानी गांव निवासी शुभब्रत महतो की 16 सितंबर की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. शनिवार की शाम को पार्थिव शरीर को गांव लाया गया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी रविवार की शाम को पूर्णापानी पहुंचे. वे शोक संतप्त परिवार से मिले और सांत्वना दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार की आर्थिक मदद भी की. मौके पर कोकिल चंद्र महतो, दिनेश सिंह, मिनहाज अख्तर समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-one-killed-two-injured-due-to-lightning/">पटमदा
: बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल [wpse_comments_template]
चाकुलिया : शोक संतप्त परिवार से मिले डॉक्टर षाड़ंगी
















































































Leave a Comment