Chakulia : चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में आगामी 26 मार्च को भारत भोजपुरी संघ के तत्वावधान में दोगोला चैता आयोजित होगा. शाम 7:00 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इसकी तैयारियों में संघ के लोग जुट गए हैं. इस दोगोला चैता में आरा के ब्यास रामजी ठाकुर और छपरा के व्यास ललन यादव के बीच मुकाबला होगा. इस दोगोला चैता में शामिल होने के लिए जमशेदपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा समेत अन्य प्रखंड के संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा. जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा : बारातियों से भरी पिकअप वैन पलटी, 10 जख्मी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...