Search

चाकुलिया : डॉ गोस्वामी ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने शनिवार को चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल में जय मां मनसा क्लब द्वारा आयोजित भूमिज समाज के दो दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता की विजेता टीम कटुशोल और उपविजेता टीम रगुनडीह को डॉ गोस्वामी ने पुरस्कृत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फुटबॉल इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है. सरकार को खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्येक गांव में कोच की व्यवस्था करनी चाहिए. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकार प्रति माह प्रोत्साहन राशि प्रदान करें. इसी भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-one-day-workshop-organized-on-swachh-bharat-mission/">चाकुलिया

: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर श्यामसुंदरपुर मंडल अध्यक्ष बाघरायी मांडी,भाजपा नेता बाबलू गिरी, भवतारण गिरी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुवेंदु पात्र, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, गंगाराम हांसदा, सनत गिरी, रिंकू गिरी, लंबोदर हांसदा, मोतीलाल गोप, ओमप्रकाश गोस्वामी, कमेटी के सदस्य जगत शिकारी, जगदीश नायक, प्रदीप नायक, मानस दीगार, पशुपति दीगार, सुभाष नायक, सुबल नायक, तापसी नायक, समीर शिकारी, रिंकू नायक, राजू सबर, अजय सबर, दुर्गा नायक, रहीन कर्मकार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp