Search

चाकुलिया : डॉ. संजय गिरी ने की कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जयनगर में शनिवार को कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर 12 मौजा के ग्राम प्रधानों ने कन्हाईश्वर बाबा की पूजा कर बारिश एवं अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की. कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय गिरी ने अपने समर्थकों के साथ कन्हाईश्वर पहाड़ पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. मौके पर सुकांत नायक, कमल लोचन बेरा, बिसाल परिहाड़ी, राजेश टुडू, दूषण बारीक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-meeting-held-for-intermediate-enrollment-in-the-college/">बहरागोड़ा

: महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए हुई बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp