Ghatshila : चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में नालियों की सफाई बरसात के पूर्व नहीं हुई तो नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगेगा. उचित साफ-सफाई के अभाव में मुख्य सड़क किनारे स्थित नालियां जाम हो गई हैं. नगर पंचायत प्रशासन ने अभी तक इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया है. रेलवे की जमीन पर स्थित नाला और कई नालियां कचरों से बजबजा रही हैं. इससे लोगों का जीना दूभर हो गया है. नया बाजार में रेलवे की जमीन पर स्थित नाला अंडर पास निर्माण के कारण पिछले कई महीनों से जाम है. जनशक्ति बुक स्टोर के पास यह नाला कचरों से बजबजा रहा है और इस से बदबू फैल रही है. वर्षा होने पर नाला का कचरा सड़क से बहते हुए रेलवे ट्रैक पर आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा: मतगणना कर्मियों को मिला वोटों की गिनती का प्रशिक्षण
नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगेगा
पश्चिमी रेलवे फाटक से नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क के किनारे निर्मित नाली भी जाम हो गई है. इसी तरह पुराना बाजार में मुख्य सड़क के किनारे की नालियां भी कचरों से जाम हैं. बरसात होने पर पानी से नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगेगा. ज्ञात हो कि पिछली बरसात में नया बाजार में पश्चिमी रेलवे फाटक के पास नाला का कचरा सड़क पर आ गया था और बदबू के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया था.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 30 व 31 मई को