Search

चाकुलिया : डीप बोरिंग का मोटर खराब होने से घाघरा में पेयजल संकट गहराया

Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में गर्मी का मौसम आते ही यहां के लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. पहाड़ पर बसे घाघरा गांव में डीप बोरिंग का मोटर खराब हो गया है जिससे पेयजल संकट गहरा गया है. गांव में विधायक विद्युत वरण महतो ने डीप बोरिंग कराया था लेकिन वो एक साल से खराब पड़ा है. पंचायत फंड से निर्मित एकमात्र सोलर जलापूर्ति योजना है, जिससे ग्रामीण पानी लेते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-senate-member-will-be-elected-on-march-28-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 मार्च को सीनेट सदस्य का होगा चुनाव
गांव में 125 परिवार रहते है. ग्रामीण डीप बोरिंग के मोटर की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं. डीप बोरिंग से आंगनबाड़ी केंद्र और मध्य विद्यालय में जलापूर्ति होती थी. डीप बोरिंग से ग्रामीण पेयजल भी लेते थे और सिंचाई कर खेत में सब्जियों की खेती करते थे. डीप बोरिंग का मोटर जल जाने के कारण विगत एक साल से यहां पानी की किल्लत हो गई है. गांव में कुआं भी नहीं है. ऊंचाई पर होने के कारण चापाकल सक्सेस नहीं हो पता है. मुखिया प्रतिनिधि हरगोविंद सिंह ने बताया कि डीप बोरिंग के मोटर की मरम्मत जरूरी है. बोरिंग चालू हो जाने से यहां के ग्रामीणों को गर्मी में काफी राहत मिलेगी. अगर डीप बोरिंग का मोटर ठीक नहीं किया गया तो गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को घाघ झरना का पानी पीना पड़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp