Search

चाकुलिया : डीआरएम ने थर्ड लाइन का किया निरीक्षण

Chakulia : दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम आर प्रधान ने मंगलवार की सुबह चाकुलिया से घाटशिला तक थर्ड लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी के साथ रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया. चाकुलिया स्टेशन से डीआरएम ट्रॉली से रवाना हुए और कोकपाड़ा, धालभूमगढ़ स्टेशन होते हुए घाटशिला पहुंचेंगे. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-negotiations-held-in-dhanbad-with-deputy-labor-commissioner-failed-workers-on-strike/">जादूगोड़ा

: डिप्टी लेबर कमिश्नर के साथ धनबाद में आयोजित वार्ता विफल, मजदूर हड़ताल पर

120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें 

[caption id="attachment_424146" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ChakuliaInspection.jpeg"

alt="" width="1280" height="943" /> रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते डीआरएम.[/caption] इस मौके पर उनके साथ सीआरएस एएम चौधरी,डिप्टी सीआरएस बी एस के सुबुद्धि,ईडी अमित राय,सीपीएम विजय कुमार समेत अन्य कई अधिकारी भी शामिल थे. विदित हो डीआरएम सोमवार की रात ही स्पेशल ट्रेन से घाटशिला आ गए थे. आज सुबह वे स्पेशल ट्रेन से चाकुलिया स्टेशन पहुंचे. डीआरएम के इस निरीक्षण से उम्मीद जगी है कि खड़कपुर से घाटशिला तक थर्ड लाइन पर 120 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें दौड़ेंगी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-attractive-guitar-shaped-pandal-being-built-in-stype/">आदित्यपुर

: एसटाइप में  गिटार के आकार का बन रहा आकर्षक पंडाल 
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp