घोटाला मामले में ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी, पत्नी रुजीरा को ED ने किया तलब
उद्घाटन के बाद अंडरपास अवागमन के लिये खोल दिया जाएगा
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 मार्च को अंडरपास का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय विधायक समीर महंती और रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के पश्चात अंडरपास को ग्रामीणों के अवागमन के लिये खोल दिया जाएगा. मौके पर रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment