Search

चाकुलिया: डीआरएम ने स्टेशन और अंडरपास निर्माण का किया निरीक्षण, 20 को सांसद व विधायक करेंगे उद्घाटन

Ghatshila: खड़गपुर रेल डिवीजन के डीआरएम मनोरंजन प्रधान आज गुरुवार को अपनी टीम के साथ चाकुलिया स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और रेल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद उन्‍होंने पश्चिमी रेलवे फाटक के पास अंडरपास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें: कोयला">https://lagatar.in/ed-summons-mamatas-nephew-mp-abhishek-banerjee-wife-rujira-in-coal-scam-case/">कोयला

घोटाला मामले में ममता के भतीजे  सांसद अभिषेक बनर्जी, पत्नी रुजीरा को ED ने किया तलब

उद्घाटन के बाद अंडरपास अवागमन के लिये खोल दिया जाएगा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 मार्च को अंडरपास का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय विधायक समीर महंती और रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के पश्चात अंडरपास को ग्रामीणों के अवागमन के लिये खोल दिया जाएगा. मौके पर रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर

: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp