Search

चाकुलिया : हाथियों के आने से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, वन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय से सटे हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगलों में करीब एक सौ जंगली हाथी अलग-अलग दल में बंट कर जमे हुए हैं. वन विभाग द्वारा शाम को ध्वनि विस्तारक यंत्र से हवाई पट्टी क्षेत्र से सटी कॉलोनी और आसपास के गांवों में लोगों को सावधान रहने की अपील की गयी. सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग द्वारा सूचना दिए जाने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी कर दी है. स्टेशन सूत्रों के मुताबिक ट्रेनों की रफ्तार 40 किलोमीटर तय की गई है, क्योंकि चाकुलिया वन क्षेत्र में कई ऐसे जंगल हैं जिनसे होकर रेलवे की अप और डाउन लाइन गुजरी है. हाथियों से सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग द्वारा हेल्पलाइन भी जारी किया गया है. हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग ने पश्चिम बंगाल से स्पेशल टीम को बुलाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-job-cards-distributed-under-chief-minister-shramik-yojana/">जमशेदपुर

: मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत बांटे गए जॉब कार्ड

हाथियों को भगाने में सात टीम लगी है

[caption id="attachment_331390" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/CHAKULIA-HATHI-JHUND-DHVANI-13-JUNE-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> ग्रामीणों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सावधान करती वन विभाग की टीम.[/caption] खबरों के मुताबिक वन विभाग द्वारा कमारीगोड़ा, भालुकबिंदा, गोरादशोल, हाथीबारी, कालियाम, सालबनी, माचाडीहा, जामुआ, सुनसुनिया समेत अन्य कई गांवों में ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की गई है. विदित हो कि यह इलाका साल के जंगलों से भरा है और जंगली हाथी अक्सर इन जंगलों में आ जाते हैं. जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा गठित सात टीम में करीब 60 लोग अलग-अलग दल में बंट कर हाथियों को भगाने में जुटे हैं. इस दल में वनरक्षी, वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य और ग्रामीण शामिल हैं. मशाल जलाकर और पटाखे फोड़ कर सभी लोग हाथियों को खदेड़ने में जुटे हैं. जानकारी हो कि चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में भी जंगली हाथी पूर्व में कई बार उपद्रव मचा चुके हैं. इसके कारण नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के लोग भी भयभीत हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-namya-smile-foundation-and-vallabh-youth-organization-gave-smart-stick-to-divyang/">जमशेदपुर

: नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दिव्यांग को दिया स्मार्ट स्टिक

वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/CHAKULIA-HATHI-HELPLINE-NUMBER-1-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा और चाकुलिया के अंचल अधिकारी को भी हाथियों के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि चाकुलिया वन क्षेत्र में 70 जंगली हाथी आ गए हैं. हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा में सहयोग किया जाए. वन विभाग द्वारा हेल्पलाइन भी जारी किया गया है और कहा गया है कि हाथियों के संबंध में कोई भी सूचना हो तो मोबाइल नंबर 8797790334 पर कॉल करें या एसएमएस कर या फिर व्हाट्सएप से सूचना दें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-builders-association-will-crack-down-on-builders-who-build-buildings-in-violation-of-the-passed-map/">जमशेदपुर

: पारित नक्शे का उल्लंघन कर बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरों पर नकेल कसेगा बिल्डर एसोसिएशन

पश्चिम बंगाल से मंगाई जा रही है स्पेशल टीम

चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि हाथियों को खदेड़ने के लिए चाकुलिया में सात टीम लगाई गई है. वहीं मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा के सिंहपुरा में दो टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि हाथियों को खदेड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला से स्पेशल टीम बुलाई गई है. यह टीम आज रात में यहां पहुंच जाएगी. टीम की मदद से हाथियों को किसी सुरक्षित स्थान पर खदेड़ा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp