Search

चाकुलिया : पंप घर का मोटर खराब होने से पेयजल के लिए मचा हाहाकार

Chakulia : नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में तीन दिन से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पंप घर नंबर एक का मोटर खराब हो गया है. ऐसे में सिर्फ पंप घर नंबर दो से ही जलापूर्ति हो रही है. इसके कारण पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और कई बस्तियों के लोग पानी के लिए परेशान है. वहीं, अब तक मोटर की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-villagers-and-travelers-upset-due-lack-of-toilets-in-karaikela-market-and-bus-stand/">बंदगांव

: कराईकेला बाजार व बस स्टैंड में शौचालय नहीं होने से ग्रामीण और यात्री परेशान 

 कई बस्तियों में नहीं हो रही है पानी की सप्लाई 

विदित हो कि नया बाजार में दो पंप घर है, इनसे ही जलापूर्ति होती है. प्रखंड कार्यालय के पास बनाए गए पंप घर के बोरिंग से पानी नहीं निकलता है, जिसे बंद कर दिया गया है. ऐसे में तीन दिन पूर्व पंप घर नंबर एक का मोटर जलने से जलापूर्ति बाधित है. कई बस्तियों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं, वार्ड नंबर 10 के पार्षद देवानंद सिंह ने बताया कि कल मोटर को बोरिंग से निकाला जाएगा. इसके बाद मरम्मत होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल पंप घर नंबर दो से जलापूर्ति हो रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-entire-family-of-lebeya-devgam-a-resident-of-jojogutu-was-deprived-of-government-ration-for-six-months/">किरीबुरू

: जोजोगुटू निवासी लेबेया देवगम का पूरा परिवार छह माह से सरकारी राशन से वंचित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp