Search

चाकुलिया : 26 मार्च को काली मंदिर परिसर में आयोजित होगा दुगोला चैता

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के डाक बंगला परिसर के बजाए नया बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में 26 मार्च की शाम को भारत भोजपुरी संघ के तत्वावधान में दुगोला चैता आयोजित होगा. इसकी तैयारियों में संघ के लोग जुट गए हैं. इसके लिए काली मंदिर प्रांगण में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है. इस दुगोला चैता में आरा के ब्यास रामजी ठाकुर और छपरा के व्यास ललन यादव के बीच मुकाबला होगा. इसमें शामिल होने के लिए जमशेदपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा समेत अन्य प्रखंड के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कई वर्षों बाद दुगोला चैता आयोजित होने के कारण लोगों में खासा उत्साह है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-now-ban-on-diploma-course-in-private-and-government-educational-institutions/">जमशेदपुर

: अब निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स पर लगी रोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp