Search

चाकुलिया : चौठिया में चावल मिल का गेट तोड़ हाथी ने चावल खाया, दो घर तोड़े

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के चौठिया गांव के पास जंगली हाथियों का एक झुंड गुरुवार की रात जमकर उत्पात मचाया. केएलआर नामक चावल मिल का गेट तोड़कर एक जंगली हाथी अंदर घुसा और चावल खाया. वहीं कई जंगली हाथी गांव में घुस गए और घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ग्रामीण रात भर डरे और सहमे रहे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chakulia-Chothiya-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-villagers-allowed-the-dead-body-of-the-person-killed-in-the-elephant-attack-to-be-picked-up-after-five-hours/">चाकुलिया

: ग्रामीणों ने हाथी के हमले में मृत व्यक्ति की लाश पांच घंटे बाद उठाने दिया दूसरी ओर गांव में हाथियों ने रामेश्वर मुर्मू के फूस के घर को तोड़ दिया. हाथी ने जब घर पर हमला किया तब परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे. सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद हाथियों ने नारायण मुर्मू के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पांच जंगली हाथी गांव में घुस आए थे. ग्रामीण एकजुट हुए और मशाल जलाकर बड़ी मुश्किल से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. दूसरी ओर एक विशालकाय हाथी चावल मिल का गेट तोड़कर अंदर घुस आया और एक बोरी चावल खा गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp