Search

चाकुलिया : चावल खाने के लिए हाथी ने कोटाशमारा प्रावि के किचन की खिड़की तोड़ा

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड में चावल खाने के लिए जंगली हाथी विद्यालयों के रसोई घर को निशाना बना रहे हैं. हाथियों ने अब तक कई विद्यालयों के रसोईघर के दरवाजे तोड़कर चावल खा लिए हैं. शनिवार की रात एक जंगली हाथी ने प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित कोटाशमारा प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर का दरवाजा और खिड़की को तोड़ दिया, परंतु रसोई घर में रखे चावल को खाने में नाकाम रहे. सूचना पाकर पंचायत के मुखिया मंजू टुडू विद्यालय पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : यूसीसी">https://lagatar.in/congress-stuck-to-its-stand-on-ucc-jairam-ramesh-put-forward-the-stand-of-the-party-after-the-meeting-of-the-parliamentary-strategy-group/">यूसीसी

पर कांग्रेस अपने रुख पर कायम, संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद जयराम रमेश ने पार्टी का स्टैंड सामने रखा
ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के जंगल में कई जंगली हाथी शरण लिए हुए हैं. दिनभर हाथी जंगल में रहते हैं और शाम होते ही जंगल से निकलकर गांव में उत्पात मचाने लगते हैं. विदित हो कि विगत दिनों बड़ामारा पंचायत के पूर्णापानी प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर के दरवाजे को तोड़कर हाथी दो क्विंटल चावल खा गए थे. हाथियों के डर से अब विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने लगी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp