: गुप्त सूचना पर पुलिस ने की मुस्लिम बस्ती में छापेमारी, ड्रग्स पेडलर फरार
शाम होते ही जंगल से निकलकर उत्पात मचाने लगते हैं हाथी
[caption id="attachment_337159" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="152" /> हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त घर.[/caption] इससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. हाथी ने पास के एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सत्यवान गिरी ने बताया कि हाथी ने टेंपो को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. उन्होंने बताया कि गांव के पास के जंगल में कई जंगली हाथी हैं. शाम होते ही जंगल से निकलकर हाथी उत्पात मचाने लगते हैं. इसे भी पढ़ें: आज">https://lagatar.in/jac-will-release-10th-and-12th-results-today-at-2-30-pm-see-your-result-like-this/">आज
2.30 बजे जैक जारी करेगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम [wpse_comments_template]

Leave a Comment