Search

चाकुलिया : विद्यालय के किचन की खिड़की तोड़ हाथियों ने पांच बोरा चावल खाया

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की कालीयाम पंचायत के गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विगत रात्रि दो हाथियों ने प्रवेश कर विद्यालय के किचन की खिड़की को तोड़कर मीड डे मिल के लिए रखे पांच बोरा चावल को खा लिया. स्कूल के शिक्षक जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो किचन की खिड़की टूटी देखा. किचन में जाकर देखा तो चावल से भरे पांच बोरे नहीं थे. किचन के बाहर चावल बिखरा हुआ था. शिक्षकों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया दासो हेम्ब्रम को दी. सूचना पाकर मुखिया स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-certificate-distribution-ceremony-organized-in-upgraded-high-school-baghudia/">गालूडीह

: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघुड़िया में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित
मौके पर ग्राम प्रधान गोपबंधु मिश्र, वन रक्षी समेत अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि जंगली हाथियों का दल इन दिनों स्कूलों को निशाना बना रहा है. जंगली हाथी स्कूल के रसोई घर का दरवाजा और खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए चावल खा रहे हैं. इसके पूर्व हाथियों ने जमुआ मध्य विद्यालय और मोरबेड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी उत्पात मचाया था. रसोई घर के दरवाजे को तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए चावल को हाथियों ने खाया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp