alt="" width="600" height="400" /> हाथियों स्कूल के रसोई घर का तोड़ा दरवाजा.[/caption] इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/army-urges-manipur-residents-to-help-restore-peace/">मणिपुर
वासियों से सेना की अपील, विरोध नहीं, शांति बहाल करने में करें मदद
हाथियों ने विद्यालय के रसोई घर के दरवाजे को तोड़कर प्लास्टिक के एक बड़े ड्रम में रखे दो क्विंटल चावल को खाकर और छीट कर बर्बाद कर दिया. प्रधानाध्यापक हराधन बेरा ने बताया कि चावल को प्लास्टिक के ड्रम में रखा गया था, ताकि हाथियों को चावल की गंध नहीं मिल सके. परंतु हाथी चावल से भरे ड्रम को करीब 50 मीटर घसीट कर ले गए और ड्रम को तोड़ दिया. इसके बाद उसमें रखा सारा चावल खा गए. हाथियों के डर से विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी घट गई है. ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/army-urges-manipur-residents-to-help-restore-peace/">मणिपुर
वासियों से सेना की अपील, विरोध नहीं, शांति बहाल करने में करें मदद
वासियों से सेना की अपील, विरोध नहीं, शांति बहाल करने में करें मदद
कई घरों को तोड़ा, कई बाल बाल बचे
[caption id="attachment_680925" align="aligncenter" width="600"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chakulia-Dram-Hathi-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> हाथियों ने तोड़ी घर की दीवार.[/caption]
alt="" width="600" height="400" /> हाथियों ने तोड़ी घर की दीवार.[/caption]
हाथियों ने विद्यालय के पास स्थित सुकुरमनी हांसदा के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई. गड़ियाडीह टोला में भी हाथियों ने करण मुर्मू और सुकलाल मुर्मू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने करण मुर्मू के घर की दीवार तोड़ दी. इस घटना में करण मुर्दिमू का एक बच्चा बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के जंगल में 20 से 25 हाथी शरण लिए हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/encounter-again-in-up-gufran-a-criminal-carrying-reward-of-1-lakh-was-killed/">यूपी
में फिर एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी अपराधी गुफरान मार गिराया गया
में फिर एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी अपराधी गुफरान मार गिराया गया
गड़ियाडीह के 16 बच्चे नहीं आए स्कूल
alt="" width="600" height="400" />
विद्यालय के प्रधानाध्यापक हराधन बेरा ने बताया कि हाथियों के डर से मंगलवार को गड़ियाडीह टोला के 16 बच्चे विद्यालय नहीं आए हैं. हाथियों के कारण अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं, क्योंकि बच्चों को जंगल के रास्ते विद्यालय आना पड़ता है. इसके कारण पिछले कुछ दिनों में विद्यालय में बच्चों की संख्या घट गई है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment