Search

चाकुलिया : उदाल के तांती टोला में हाथियों ने एक घर को तोड़ा

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत के उदाल गांव के तांती टोला में शुक्रवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने टोला निवासी परितोष पातर के घर को तोड़ दिया. हाथी द्वारा घर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया शिवचरण हांसदा टोला पहुंचे और प्रभावित परिवार से मिलकर क्षतिपूर्ति का आकलन किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-science-based-exhibition-scienceporium-organized-at-mnps/">जमशेदपुर:

एमएनपीएस में विज्ञान आधारित प्रदर्शनी साइंसपोरियम आयोजित
उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मुखिया शिवचरण हांसदा ने परिवार को आश्वस्त किया कि हाथियों द्वारा की गयी क्षतिपूर्ति का मुआवजा वन विभाग से जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मुखिया ने वन विभाग के पदाधिकारी से ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने के लिए टॉर्च, पटाखे समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp