Search

चाकुलिया: मौरबेड़ा में धान खाने के लिए हाथियों ने घर तोड़ा, घर वालों ने भागकर जान बचाई

Chakulia:  चाकुलिया वन क्षेत्र के मौरबेड़ा गांव में बुधवार-गुरुवार की रात हाथियों के दल ने गांव में प्रवेश कर धान खाने के लिए गांव निवासी मेघराय मुर्मू के घर को तोड़ कर दिया. मेघराय मुर्मू ने बताया कि घर के सभी सदस्यों ने किसी तरह हाथियों से बच कर घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों के एकत्रित होने पर सभी ने हाथियों को गांव से दूर जंगल की ओर भगाया. इसे भी पढ़ें: सिमडेगा:">https://lagatar.in/simdega-an-attempt-to-burn-old-woman-alive-on-charge-witch-bisahi/">सिमडेगा:

डायन-बिसाही के आरोप में वृद्धा को जिंदा जलाने का प्रयास, 5 आरोपी गिरफ्तार

हाथी के कारण ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के इस सूदूरवर्ती मौरबेड़ा  गांव से सटे जंगल में हाथी के रहने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यह गांव जंगल से घिरा हुआ है. हाथी के जंगल में रहने से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विदित हो कि इस इलाके में जंगली हाथियों का उपद्रव पिछले एक माह से निरंतर जारी है. जंगली हाथी दिनभर आसपास के जंगलों में रहते हैं और शाम होते ही गांव में घुसकर उपद्रव मचाने लगते हैं. जिस घर में धान रहता है,  धान खाने के लिए हाथी उस घर को निशाना बनाते हैं. इसे भी पढ़ें: अमेरिका">https://lagatar.in/america-was-also-hit-by-inflation-a-broken-record-of-40-years-inflation-rate-above-7-percent-for-the-third-consecutive-month/">अमेरिका

को भी महंगाई मार गयी, 40 साल का टूटा रिकॉर्ड, लगातार तीसरे माह 7 फीसदी से अधिक महंगाई दर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp