Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है. प्रतिदिन जंगली हाथी किसी न किसी गांव में उत्पात मचा रहे हैं. विगत रात दो जंगली हाथी जमुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मुख्य गेट को तोड़कर घुस आए. चावल की तलाश में हाथियों ने विद्यालय भवन के एक कमरे के दोनों दरवाजों को तोड़ दिया. सूचना पाकर वनरक्षी भादू राम सोरेन, पंचायत समिति के सदस्य रामचंद्र बेसरा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष छोटू राम मुंडा और वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कुशराम मुंडा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. क्षतिपूर्ति राशि के लिए वनरक्षी ने उन्हें फार्म सौंपा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बुद्धेश्वर मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि हाथियों के भय से विद्यालय में बच्चों की संख्या घट गई है. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में स्थित कई टोलों के विद्यार्थी हाथियों के कारण विद्यालय नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आत्मदाह का प्रयास करने वाले रेलकर्मी एसके पिल्ले ने टीएमएच में तोड़ा दम
[wpse_comments_template]