Search

चाकुलिया : कानीमहुली हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार कर जंगल पहुंचे हाथी

Chakulia : चाकुलिया और कानीमहुली स्टेशन के बीच स्थित रेलवे ट्रैक से सटे साल जंगल में करीब 12 जंगली हाथी हैं. विगत गुरुवार की शाम को हाथी रेलवे ट्रैक को पार कर पश्चिम बंगाल की ओर से आने की सूचना है. हाथियों द्वारा रेलवे ट्रैक को पार करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. चाकुलिया स्टेशन के कर्मियों ने इस संबंध में बताया कि शुक्रवार को हाथियों द्वारा रेलवे ट्रैक पार करने की ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. [caption id="attachment_408247" align="aligncenter" width="461"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chakulia-Jangal-Hathi.jpg"

alt="" width="461" height="372" /> झरिया जंगल के पास हाथियों का झुंड.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-eye-is-priceless-it-is-necessary-for-everyone-to-be-aware-of-its-safety-and-protection-dr-munda/">चाईबासा

: नेत्र अनमोल है इसकी सुरक्षा एवं बचाव के प्रति सभी को सजग रहना जरूरी : डॉ. मुंडा
हालांकि चाकुलिया और कानिमहुली हॉल्ट के बीच के साल जंगल और चाकुलिया से कोकपाड़ा स्टेशन के बीच स्थित सुनसुनिया साल जंगल में हाथियों के होने की सूचना है. रेलवे ट्रैक से सटे जंगल में हाथियों की होने की सूचना पर इस क्षेत्र से गुजरने वाली हर ट्रेन की रफ्तार कम कर दी गई है. इधर, वन विभाग सूत्रों के मुताबिक कानीमहुली के पास 13 और माचाडीहा के पास 10 हाथियों के होने की सूचना है. हाथियों के आने से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp