Search

चाकुलिया : खाली कैश वैन ने खड़ी बाइक को टक्कर मारा, बाइक सवार जख्मी

Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह राइटर कंपनी के एक खाली कैश वैन ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार अजीत कुमार महतो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए ले जाया गया है. कैश वैन के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-manmohan-hansda-reached-the-final-of-mr-teen-india/">आदित्यपुर

: मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में पहुंचे मनमोहन हांसदा

कैश वैन खाली था

[caption id="attachment_689805" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/durghtna-chakulia-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कैश वैन के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा.[/caption] जानकारी के मुताबिक कैश वैन खाली था और चालक ब्रह्मानंद मंडल बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया से कैश वैन को लेकर जमशेदपुर जा रहा था. अजीत कुमार महतो सड़क के किनारे अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर पास में ही खड़ा था. तभी कैश वैन ने बाइक और अजीत कुमार महतो को धक्का मार दिया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-smile-returned-on-the-face-of-farmers-due-to-rain/">किरीबुरू

: बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp