Search

चाकुलिया : लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दसवीं वर्ग के 60 छात्र-छात्राओं के बीच मंगलवार को प्रवेश पत्र का वितरण किया गया. कक्षा नौ के विधार्थियों ने विद्यालय परिसर में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थियों को चंदन का टीका लगाकर फूल और कलम देकर उनके बेहतर परीक्षा परिणाम की कामना की गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-can-attain-happiness-and-peace-only-by-following-the-path-of-religion-subal-sundarand-ji-maharaj/">जमशेदपुर

: धर्म के रास्ते पर चलकर ही सुख-शांति प्राप्त कर सकते हैं : सुबल सुन्दरान्द जी महाराज

ये थे उपस्थित

मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक माताल हेम्ब्रम, भूदेव शंकर नायेक, गोविन्द गोप, अविनाश, कमलेश सिंह, रायमोनी टुडु, राजीव कुमार मल्लिक, जानती मुर्मू, बासंती मुर्मु, मनोज कु घाटवारी, विश्वनाथ पाल, संदीप बेरा, अरूण महतो, अंजन भोल समेत सभी विधार्थी आदि. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-ajsu-party-submitted-memorandum-to-bdo-to-expedite-the-purchase-of-paddy-from-farmers/">खरसावां

: किसानों से धान की खरीदारी में तेजी लाने के लिए आजसू पार्टी ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp