Search

चाकुलिया: किसान मित्रों ने समीर महंती को ज्ञापन सौंपा, सम्मानजनक मानदेय दिलाने की मांग

Chakulia: चाकुलिया प्रखंड के किसान मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक कार्यालय पहुंच कर विधायक समीर महंती को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसान मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने और कार्य सीमा वर्ष 60 कराने की मांग की गई है. किसान मित्रों ने कहा कि वे सभी विगत 12 वर्ष से प्रखंड क्षेत्र में किसानों के हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं. परंतु उन्हें कार्य के अनुरूप मानदेय नहीं मिलता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-burglary-in-ajsu-former-block-president-joined-jmm-with-supporters/">जमशेदपुर

: आजसू में झामुमो की सेंधमारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समर्थकों संग झामुमो में हुए शामिल

विधायक ने दिया समाधान कराने का आश्‍वासन

मौके पर विधायक समीर महंती ने किसान मित्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को संबंधित मंत्री के समक्ष रखकर जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर बासुदेव महतो, सचिदानंद नायेक,  लंबोदर साव, रसिक बारिक, घानिराम सिंह, लुसू मुर्मू, असित पाल, राजेन्द्र सोरेन समेत अन्य किसान मित्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: गालूडीह:">https://lagatar.in/galudih-councilor-honored-the-winning-karatekars-in-the-championship/">गालूडीह:

चैंपियनशिप में विजेता कराटेकारों को पार्षद ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp