विश्व आदिवासी दिवस पर गोपाल मैदान में बिखरेगी आदिवासी संस्कृति की छटा
बापू की मूर्ति चश्मा और छड़ी विहीन है
[caption id="attachment_381083" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="648" /> भारतीय फ्यूल स्टेशन के पास भगत सिंह की मूर्ति पर चढ़ी बकरी.[/caption] जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में स्थापित है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति. एक पेड़ के नीचे स्थापित बापू की मूर्ति चश्मा और छड़ी विहीन है. मूर्ति के आसपास झाड़ियां उग आई हैं. मूर्ति के आसपास और मूर्ति के चबूतरे पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और पानी की बोतलें बिखरे हैं. इसी डाक बंगला में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग अक्सर बैठके करते हैं. मगर राष्ट्रपिता की मूर्ति की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kumardungi-beat-mazgaon-in-nehru-cup-hockey-under-17-competition/">चाईबासा
: नेहरू कप हॉकी अंडर-17 प्रतियोगिता में कुमारडुंगी ने मझगांव को हराया
स्मृति चिह्न पर निर्मित अशोक चक्र भी टूटे
[caption id="attachment_381080" align="alignnone" width="1600"]alt="" width="1600" height="738" /> केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का चबूतरा और राजकीय प्रतीक चिन्ह.[/caption] केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चबूतरा बना है और चबूतरे पर देश का राजकीय स्मृति चिन्ह बना है. चबूतरा टूट कर गिर रहा है और उस पर घास उग रही है. वहीं स्मृति चिन्ह के चारों शेर टूट गए हैं. किसी सज्जन व्यक्ति ने इन शेरों को एक तार से बांध दिया है. ताकि वे टूट कर गिरे नहीं. स्मृति चिह्न पर निर्मित अशोक चक्र भी टूट गए हैं. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-meeting-held-regarding-outstanding-money-of-contract-laborers-and-problem-related-to-sail-hospital/">किरीबुरू
: ठेका मजदूरों के बकाया पैसा और सेल अस्पताल से संबंधित समस्या को लेकर हुई बैठक
बिरसा मुंडा की मूर्ति झाड़ियों से घिरी पड़ी
[caption id="attachment_381082" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="436" /> गोविंदपुर में भगवान बिरसा की मूर्ति.[/caption] वार्ड नंबर एक के गोविंदपुर में वार्ड विकास केंद्र के पास स्थापित महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति झाड़ियों से घिरी पड़ी है. बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की मूर्ति, नेताजी सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और नया बाजार में भारतीय फ्यूल स्टेशन के पास शहीद भगत सिंह की मूर्ति छतरी विहीन है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment