Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के धर्मशाला रोड स्थित शनि मंदिर में शनि महोत्सव 14 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. यह जानकारी मंदिर के पुजारी प्रदीप ओझा ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मंदिर में सुबह शनि महाराज की पूजा की जाएगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-junior-girls-basketball-team-of-dav-nit-will-go-to-noida/">आदित्यपुर
: डीएवी एनआईटी की जूनियर छात्राओं की बास्केटबॉल टीम जाएगी नोएडा इसके पश्चात हवन होगा. देर शाम को भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. हवन कार्यक्रम में अनेक पुरुष और महिला श्रद्धालु भाग लेंगे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : शनि मंदिर में महोत्सव गुरुवार को, तैयारियां जोरों पर

Leave a Comment