Search

चाकुलिया : साल और काजू जंगल में भीषण आग, फूलों से लदे काजू के सैकड़ों वृक्ष झुलसे

Ghatshila : चाकुलिया वन क्षेत्र कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूर स्थित साल और काजू की जंगल में शनिवार की सुबह से ही भीषण आग लगी है. जंगल में सूखे पत्तें और झाड़ियों के कारण आग तेजी से फैल रही है. छोटे-मोटे वन्य प्राणी और पक्षियों में भगदड़ मची है. आग से फूल और फलों से लदे काजू के सैकड़ों पेड़ झुलस गए हैं. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-road-of-mango-bridge-will-be-repaired-from-sunday-barrier-placed-on-one-lane/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर

महुआ चुनने के दौरान लगायी गयी आग 

जानकारी के मुताबिक जंगल में महुआ फूल चुनने के लिए ग्रामीणों ने कई जगहों पर महुआ वृक्ष के नीचे सफाई करने के लिए पत्तों में आग लगा दी. यही आग तेजी से फैली और जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. पतझड़ के कारण जंगलों में जमीन पर गिरे पत्ते सूख गए हैं. जंगल में छोटी मोटी झाड़ियां भी सूख गई हैं. इसके कारण आग तेजी से फैल रही है. सुबह से ही वनरक्षी  सुजीत हांसदा के नेतृत्व में वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम आग को बुझाने के प्रयास में जुटी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-threatening-to-kill-by-sending-message-on-whatsapp-in-govindpur/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी जान से मारने की धमकी
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp