Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल कॉलोनी में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ममता रूहिदास को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
गंभीर रूप से घायल को किया गया रेफर
जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर झूलन दास और ममता रूहिदास के बीच विवाद हुआ. झूलन दास ने रड से ममता रूहिदास के सिर पर वार कर दिया. इससे ममता रूहिदास का सिर फट गया. ममता रूहिदास के पुत्र सौरव दास को भी चोट पहुंची है. गंभीर रूप से घायल ममता रूहिदास को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहीं, ममता रूहिदास पक्ष ने भी झूलन दास को मारकर जख्मी कर दिया. झूलन दास के सिर में भी चोट पहुंची है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों का इलाज जारी है. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ममता रोहिदास को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.