Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड में कक्षा नौंवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा गुरुवार को हुई. इस परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था. तीनों परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. पहली पाली में हिन्दी ए और बी के साथ अंग्रेजी की परीक्षा हुई और दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई. पहली पाली के परीक्षा मे प्रखंड के मनोहरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय में 1021 विद्यार्थियों में 929 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में हथियार के साथ नामांकन करने पहुंचा, तस्वीर वायरल, डीसी ने दिए जांच के आदेश
92 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. एन डी रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में 423 विद्यार्थियों में 411 ने परीक्षा दी. 12 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं केएनजे उच्च विद्यालय में 517 विद्यार्थीयों में 476 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 41 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में कई दिव्यांग बच्चे भी शामिल हुए और परीक्षा दी.