Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर में बुधवार से पांच दिवसीय चड़क पूजा धूमधाम से शुरू हुई. पूजा के पहले बुधवार की शाम को भोक्ताओं ने पक्का घाट तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना की. इसके बाद माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ नाचते और झूमते हुए मंदिर पहुंचे. मंदिर में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर भक्ता अशोक दास,मुन्ना भारती,निताई गोप,हारो सीट,पवन नामाता,उत्तम नाथ,स्वपन दास,तरूण नामाता, अर्जुन दास,अमीर मन्ना समेत अन्य भक्ता उपस्थित थे. पांच दिनों तक यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-farewell-given-to-the-jawan-of-tatanagar-railway-civil-defense-on-retirement/">जमशेदपुर:
सेवानिवृत होने पर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवान को दी गयी विदाई [wpse_comments_template]
चाकुलिया : चंडेश्वर शिव मंदिर में पांच दिवसीय चड़क पूजा शुरू

Leave a Comment