Search

चाकुलिया : फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बड़ामचाटी एकादश ने जीता

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के सालकागड़िया गांव में सांसद खेल स्पर्धा के तहत आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार की शाम संपन्न हुआ. शाम हो जाने के कारण फाइनल मैच में जीत-हार का फैसला बड़ामचाटी और बाउरीबासा एकादश के बीच टॉस से हुआ. बड़ामचाटी एकाएक ने कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 50 हजार रुपए, उप विजेता टीम बाउरीबासा टीम को 40 हजार रूपए, तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 20 - 20 हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सांसद स्पर्धा के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना है. उन्होंने कहा कि सभी टीमों ने अनुशासन में रहकर खेलकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी का सहयोग किया. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Football-MP-1.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-paswas-student-talent-award-ceremony-on-august-8/">जमशेदपुर

: पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह 8 अगस्त को
उन्होंने कहा कि युवा एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें तो सफलता जरूर मिलेगी. सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है एक बेहतर मंच की. उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच देने का काम किया है. जिला स्तर पर सांसद स्पर्धा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. मौके पर सुशील शर्मा, कुणाल महतो, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, गौरव पुष्टि,पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव,सरोज महापात्र, चुनू माहली,जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, दिनेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सुनाराम हांसदा, मनोरंजन महतो, चंदन महतो, सुधीर महतो, उत्तम महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, त्रिलोचन राणा,विमान महतो, समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-paswas-student-talent-award-ceremony-on-august-8/">जमशेदपुर

: पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह 8 अगस्त को

तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Archery.jpg"

alt="" width="1280" height="802" /> मौके पर महिला और पुरुष के लिए तिरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान लुगाराम बास्के (पानीजिया) को पांच हजार रूपए दिए गये. वहीं महिला वर्ग में प्रथम छिता सोरेन (सालकागड़िया), द्वितीय दानगी बास्के (जादूगोड़ा) और तृतीय स्थान बांसरी मुर्मू (नीमडीहा) को अतिथियों ने राशि देकर सम्मानित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp