Search

चाकुलिया : राजाबासा जंगल में घुसे शिकारियों को वन विभाग की टीम ने रोका

Ghatshila :  चाकुलिया वन क्षेत्र के राजाबासा साल जंगल में घुसे सैकड़ों शिकारियों को वन विभाग के वन रक्षी सौरभ बांसुरी, विकास सीट और क्यूआरटी के टीम द्वारा रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तीर-धनुष और अन्य पारंपरिक हथियार लेकर विभिन्न गांवों से राजाबासा जंगल में वन्य प्राणियों का सेंदरा करने के लिए ग्रामीण पहुंच गये. हालांकि, सूचना पाकर वन विभाग की टीम राजाबासा जंगल पहुंची और ग्रामीणों को जंगल में सेंदरा करने से रोक दिया. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-minister-eshwarappa-will-resign-this-evening-in-contractor-suicide-case-cm-said-will-conduct-a-fair-investigation/">कर्नाटक

: ठेकेदार आत्महत्या मामले में मंत्री ईश्वरप्पा आज शाम देंगे इस्तीफा, सीएम ने कहा, निष्पक्ष जांच करेगी पुलिस
 

ग्रामीणों को बाहर निकालने के लिये टीम भी गई जंगल में 

साथ ही ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश करने नहीं दिया गया. वन रक्षियों ने बताया कि उनके आने के पूर्व ही कुछ ग्रामीण जंगल में सेंदरा करने के लिए प्रवेश कर गए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए टीम भी जंगल में गई है. ताकि ग्रामीणों को जंगल में जंगली जानवरों का सेंदरा करने से रोका जा सके. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-banna-appeared-on-public-platform-for-the-first-time-after-allegations-and-counter-allegations-not-talking-to-each-other/">जमशेदपुर:

आरोप-प्रत्यारोप के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखे सरयू-बन्ना, नहीं की एक दूसरे से बात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp