Search

चाकुलिया : केरुकोचा में दुर्गा पूजा कमेटी व संचालन समिति का गठन

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा में शुक्रवार की शाम को सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की साधारण बैठक गौर हरि माइति की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पूजा के सफल संचालन के लिए पूजा कमेटी और संचालन समिति गठित की गई. कमेटी के अध्यक्ष प्रणव कुमार बांसुरी, उपाध्यक्ष डोमन चंद्र मांडी, सुनील महतो, सुजीत कुमार घोष, सचिव के रूप में समीर कुमार दास, सह सचिव विभूति मुंडा, सचिन कुमार महतो, सुभाष महतो बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-district-agriculture-task-force-meeting/">लातेहार

: जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, वर्षापात एवं धान की रोपनी की हुई समीक्षा
कमेटी में कोषाध्यक्ष संजीव कुमार पाल सह कोषाध्यक्ष शुभेंदु विकास पात्र, संरक्षक के रूप में प्रवीर गोप, संजय कुमार पात्र,धनंजय बारिक, लालमोहन गोप, स्वरूप राय, करुणामय महतो, रोबिन दास, विजयानंद गोस्वामी, अशोक पातर, कुश कुमार गिरी, निरिबल भुइ चुने गए. धूमधाम से दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि भव्य पंडाल बना कर मां दुर्गा की पूजा आयोजित की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp