Search

चाकुलिया : शहीद जवानों के परिजनों से मिले घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू

Chakulia : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के झिलरूवां गांव में प्रोजेक्ट विद्यालय परिसर में नक्सली हमले में शहीद चाकुलिया के दोनों जवानों के शोक संतप्त परिवार से गुरुवार को घाटशिला के पूर्व विधायक सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण टुडू मिले और सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा शहीद जवानों के परिवारों को हरसंभव सहयोग करेगी. पहले वे श्यामसुंदरपुर गांव पहुंचे और शहीद शंकर नायक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. शहीद के पिता आनंद नायक और पत्नी सपना नायक ने कहा कि शंकर नायक ही एकमात्र परिवार का कमाने वाला सदस्य था. उसके शहीद होने से परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों ने नेताओं से शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. लक्ष्मण टुडू ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि भाजपा शहीद परिवार के साथ है. संगठन द्वारा परिवार को यथासंभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग करेंगे. इसके बाद वे चाकुलिया के बरडीकानपुर-कालापाथर पंचायत के लाउबेड़ा गांव के शहीद ठाकुर हेम्ब्रम के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया.

शहीद परिवार ने मांगी नौकरी

[caption id="attachment_216496" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/GHATSHILA-EX-MLA-LAUBEDA-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> लाउबेड़ा गांव में शहीद के परिजन से वार्ता करते पूर्व विधायक.[/caption] शहीद के पिता छाकुराम हेम्ब्रम, भाई कुनाराम हेम्ब्रम और पत्नी अष्टमी हेम्ब्रम ने कहा कि ठाकुर हेम्ब्रम ही एकमात्र नौकरी कर परिवार चलाने वाला सदस्य था. उसके शहीद होने से उनके समक्ष परिवार चलाने की संकट आ जाएगा. परिजनों ने नेताओं से परिवार के एक सदस्य को पुलिस छोड़कर किसी भी अन्य विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की. लक्ष्मण टुडू ने कहा कि वे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे. मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्र, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहली, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, हरि साधन मल्लिक, मंडल अध्यक्ष बाघराय मार्डी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री धनंजय सिंह, परमीत पूर्ति, विश्वनाथ सोरेन, शशि सरदार, नरेश माहली, विश्वनाथ मन्ना, तपन नायक, राजू नायक, रंजीत नायक, मुकेश नायक समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp