: विधायक रामदास सोरेन ने किया वन पट्टा का वितरण
संगठन को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही - गोस्वामी
उन्होंने कहा कि प्रमोद गोप एक अच्छे इंसान थे. चाकुलिया प्रखंड में भाजपा संगठन को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके निधन से भाजपा परिवार को काफी क्षति हुई है. डाॅ गोस्वामी के साथ स्व प्रमोद गोप के परिजनों से मिलने भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दिलीप महतो, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, परिमल दास, जमुना गोप, आनंद गोप तथा पूर्ण चन्द्र सीट भी पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-girl-students-of-bsc-nursing-and-jnm-had-fun-with-the-children-of-cheshire-home/">आदित्यपुर: बीएससी नर्सिंग व जेएनएम की छात्राओं ने चेशायर होम के बच्चों के साथ की मस्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment