Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित गोविंदपुर में आदिम मुंडा माहाल विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम को आयोजित देशुआ करम बोंगा पूजा में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी शामिल हुए. डॉ षाड़ं गी ने जाहेर थान में पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की. मुंडा समाज की महिलाओं ने करम डाल गाजे बाजे के साथ लाकर जाहेर थान में स्थापित कर पूजा अर्चना की. आयोजित समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी ने कहा कि करम पूजा प्रकृति से जुड़ी पूजा है. समाज के लोग प्रकृति के पुजारी हैं. समाज ने पूजा करने के साथ पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने संगठित होकर पूजा कर अपनी संस्कृति को संरक्षण करने का सराहनीय कार्य किया है. कमेटी ने पूजा कर अपनी संस्कृति को संजोए रखा है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : गोविंदपुर में करम पूजा में शामिल हुए विधायक समीर
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार सुस्त है. सरकार की अव्यवस्था के कारण बहरागोड़ा में एकलव्य विद्यालय, गुड़ाबांदा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैसी योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं. राज्य अलग होने के बावजूद भी आज तक शहीदों के सपनों का झारखंड नहीं बन पाया है. मौके पर भरत झुनझुनवाला, दिनेश सिंह, मिन्हाज अख्तर,दिपक बारिक,विनय गिरी,बबलू गिरी,चिकू गोस्वामी, कमेटी के अध्यक्ष माताल मानकी, उपाध्यक्ष चुनाराम मुंडा, सचिव कुसराम सिंह मुंडा, जयहरी सिंह मुंडा, बिनोद बिहारी मानकी, रविन्द्र मुंडा, कैलाश मुंडा, योगेन्द्र सिंह मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]