Search

चाकुलिया : पानीबांका गांव में तालाब के पास खेल रहे चार वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के पानीबांका गांव निवासी सुशांत नायक का चार वर्षीय पुत्र राजीव नायक की शुक्रवार सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि राजीव नायक घर के पास स्थित तालाब के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह तालाब में गिर गया. उस समय वहां कोई नहीं था. कुछ देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान वह तालाब में मिला. तालाब से निकाल कर उसे परिजनों ने चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजीव नायक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp