Search

चाकुलिया : जोड़ाम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड के जोड़ाम में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और रेलवे की सहायक कम्पनी दी राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 10 डाक्टरों की टीम ने 428 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. डॉ गोस्वामी ने स्वास्थ्य शिविर का उद्धाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र में पुष्प अर्पित कर की. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jail-court-in-mandal-jail-information-about-the-law-given-to-the-prisoners/">कोडरमा

: मंडल कारा में लगी जेल अदालत, कैदियों को दी गयी  विधि की जानकारी

गरीबों की सेवा का यह महायज्ञ अनवरत जारी रहेगा : डॉ गोस्वामी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Ghatshila-jodam-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> समारोह में डॉ गोस्वामी ने कहा कि 50 दिनों में 10 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया. इनमें सात हजार से अधिक रोगियों का इलाज संभव हुआ है. अब तक 242 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन कराया जा चुका है. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा का यह महायज्ञ अनवरत जारी रहेगा. 32 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का 22 मार्च को जमशेदपुर के संजीव नेत्रालय में मुफ्त ऑपरेशन कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-two-bike-riders-injured-in-a-road-accident-in-kamalpur-police-station-area/">पटमदा

: कमलपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल

डॉक्टरों ने मरीजों को दिए चिकित्सीय परामर्श

आज के स्वास्थ्य शिविर में डॉ टीके महन्ती, डॉ एन आर सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ ॠतुराज, डॉ अजय कुमार, डॉ भारद्वाज, डॉ सुमन साहू, डॉ विवेक कुमार, डॉ शांतुनु महापात्र और अन्य डॉक्टरों द्वारा चिकित्सीय परामर्श मरीजों को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक ने किया. कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, तुलसीबनी आश्रम के गुरू आनंद ब्रह्मचारी व्, जिला मंत्री राजीव महापात्र, दिलीप महतो, लक्ष्मी नारायण दास, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल,राजेश नामता ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/fears-of-nuclear-attack-on-ukraine-putin-orders-nuclear-war-drill-sends-family-to-siberia/">यूक्रेन

पर परमाणु हमले का अंदेशा, पुतिन का न्यूक्लियर वॉर ड्रिल का आदेश, परिवार को साइबेरिया भेजा

शिवार को सफल बनाने में इन्होंने दिया योगदान

शिविर को सफल बनाने में पिंटू मल्लिक, विजय महतो, तपन नायक, हिमांशु बेरा, ठाकुर दास महतो, लखींद्र कपाट, शिशिर राणा, चरण सोरेन, रंजन मंडल, सुरूबाली हांसदा, नीलिमा आचार्य, भारती महतो, शिवानी नायक, प्रतिमा पातर, कनिका महतो, कदमाबती महतो, हेमंती महतो, रमानाथ महतो, नरेन नायक, उत्तम मुर्मू, भूदेव पाल,मनोरंजन सरदार, बाबलू महतो,महेंद्र नायक, नंदन माइति, रत्नाकर गोवाला, मनसा राम पात्र, बैद्दनाथ हांसदा, संजय गवाला, का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp