Chakulia : प्रखंड के मालकुंडी गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से एवं भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से और स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गयीं. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीज के नेत्रों की जांच की गयी. जांच में मोतियाबिंद से ग्रस्त 30 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. [caption id="attachment_395503" align="aligncenter" width="600"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chakulia-Health-Camp-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> शिविर में मरीजों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-many-houses-fell-due-to-heavy-rain-in-baurisain-the-chief-inspected-the-village/">बंदगांव
: बाउरीसाईं में भारी बारिश से कई घर गिरे, मुखिया ने किया गांव का निरीक्षण
: कटीन सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
: टेंपो के धक्के से एक व्यक्ति की शेरे पंजाब चौक के पास मौत
alt="" width="600" height="400" /> शिविर में मरीजों की भीड़.[/caption] इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-many-houses-fell-due-to-heavy-rain-in-baurisain-the-chief-inspected-the-village/">बंदगांव
: बाउरीसाईं में भारी बारिश से कई घर गिरे, मुखिया ने किया गांव का निरीक्षण
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन पद्मश्री यमुना टुडू, मुखिया मंजुला मुर्मू, लक्ष्मी रानी मांडी, चंदनपुर के मुखिया माधो टुडू, पंचायत समिति सदस्य राजेश सरदार, सावित्री किस्कू, उप मुखिया अशोक महातो तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. पद्मश्री यमुना टुडू ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. डाॅ. गोस्वामी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की बहुत मदद कर रहे हैं. मुखिया मंजुला मुर्मू ने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर डाॅक्टरों के सलाह पर मुफ्त दवाइयां वितरित करना अत्यंत सराहनीय कार्य है. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-bjp-workers-meeting-organized-in-katin-community-building/">पटमदा: कटीन सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
जनसमस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने युवा - डॉ. गोस्वामी
डाॅ. गोस्वामी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु बड़ी संख्या में युवाओं के भागीदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. डॉ. गोस्वामी ने युवाओं से अपने गांव की जनसमस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम को श्याम सुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महातो, दुर्गा पद गिरि, दिलीप महतो, विश्वनाथ सोरेन, बंकिम महतो, सरोजीत गोप, भवानी शंकर महतो, शशांक पाल, तथा सुरेश सिंह ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-one-person-died-near-shere-punjab-chowk-after-being-hit-by-tempo/">आदित्यपुर: टेंपो के धक्के से एक व्यक्ति की शेरे पंजाब चौक के पास मौत

Leave a Comment