Chakulia : प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत भवन परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, वरीय नेता भरत पात्र, मुखिया दमयंती मुर्मू, उप मुखिया सपन महतो, बार्ड मेंबर बरेन महतो और सुनील कुमार महतो, परितोष महतो, विजय महतो, लखिन्दर कपाट, दिलीप कुमार महतो, डोमनी टुडू, सुरजमणि हांसदा, दीपक कुमार सिंह, भरत महतो, तिलोकतमा पात्र, रेवती ग्वाला, कमल पातर, संजय कालिन्दी उपस्थित थे. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि 11 सितंबर को बालीबांध में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-teachers-day-celebration-celebrated-in-college-and-womens-college/">घाटशिला
: महाविद्यालय एवं महिला कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वरीय चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान की जाएगी. डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : बालिबांध में 11 सितंबर को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : डाॅ दिनेशानंद

Leave a Comment