Search

चाकुलिया: बरडीकानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर चार सितंबर को

Chakulia: आगामी चार सितंबर को चाकुलिया प्रखंड के बरडोकानपुर गांव में भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होगा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा. गुरुवार को आज बरडीकानपुर गांव में मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-traffic-disrupted-due-to-the-collapse-of-the-main-road-of-kulitodang-the-chief-took-stock/">चक्रधरपुर

: कुलीतोड़ांग की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित, मुखिया ने लिया जायजा

स्वास्थ्य शिविर में रहेंगे 10 विशेषज्ञ डाक्‍टर

स्वास्थ्य शिविर में 10 विशेषज्ञ डाक्‍टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान की जाएगी. डाक्‍टरों की सलाह पर मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी. शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच भी निशुल्क होगा. मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का जमशेदपुर के नेत्रालय में निशुल्क आपरेशन कराया जाएगा.

बरडीकानपुर कालापाथर पंचायत के गांवों में  स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी : डॉ. गोस्वामी

डॉ. गोस्वामी ने कहा कि बरडीकानपुर कालापाथर पंचायत के गांवों में  स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. सेवा भावना से यह शिविर आयोजित हो रहा है. बैठक में शम्भुनाथ मल्लिक ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर इस क्षेत्र के लिये उपयोगी साबित होगा.

बैठक में यह थे उपस्थित

बैठक में प्रमुख रूप से मुखिया कानू राम हांसदा, जिला उपाध्यक्ष हरि साधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, दिलीप महतो, चंडी चरण मुंडा, तपन बेरा, परिमल दास, यमुना गोप, शत्रुघन मुंडा,जितेन किस्कू, अजय महतो, लालटू महतो,फुनू सोरेन,अनिल माहतो, सहित सरदार, दिलीप मुंडा, प्रकाश महतो, जगेश्वर टुडू, बारिन मुर्मू, सागराम हांसदा, गणेश हांसदा,संजय महतो, अजीत महतो, उमन सोरेन, लक्ष्मण मुर्मू, भागवत हेंब्रम, शंकर सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो

नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp