Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के शिवराम आश्रम तुलसीबनी में शुक्ल भीमाष्टमी के अवसर पर रविवार को कन्या पूजन हुआ. नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर स्वामी आनंद दास महंत द्वारा आरती की गयी. इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण दास, गोपाल दास, भवेश चंद्र गोप, सुभाष महतो, संतोष मंडल, नंदलाल महतो, परेश मुंडा, सुषेन दास, नयन दास, तापस बेरा, सुशांत महतो, देबू महतो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : सतगांवा में एटीएम का अभाव, बैंकिंग सेवा भी आबादी के अनुरूप नहीं
समाजसेवी विकास माधौगरिया कोलकाता निवासी प्रति महीना कन्या पूजन का आयोजन करते आ रहे हैं. आज की कन्या नंदिनी कर्मकार, गुरुवारी बास्के, दिशा बास्के, अनीता दियासी, अंबिका महतो रूपाली महतो, तानिया बागाल, लक्ष्मी प्रिया बागाल और राखी महतो थीं. पूजन के बाद बालक भोजन कराया गया.