Search

चाकुलिया : केरूकोचा हाट से ग्लैमर बाइक की चोरी

Chakulia : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से सटे केरुकोचा हाट परिसर से मंगलवार को दिन के करीब 4:30 बजे अज्ञात चोरों ने ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के बेनाशोली निवासी मनोरंजन महतो अपनी ब्लू रंग की ग्लैमर बाइक (जेएच 05 बीटी 0733) हाट परिसर में खड़ी कर सब्जी खरीदने गए थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-and-satbhani-triple-murder-accused-santosh-thapa-surrendered-in-court/">आदित्यपुर

: देबू दास व सतबहनी ट्रिपल मर्डर हत्या के आरोपी संतोष थापा ने कोर्ट में किया सरेंडर
सब्जी खरीद कर लौटे तो बाइक गायब थी. उन्होंने इसकी सूचना श्यामसुंदरपुर पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मनोरंजन महतो ने बताया कि बाइक को लॉक कर वे हाट में गए थे. लौटे तो बाइक गायब थी. विदित हो कि इस हाट में अक्सर बाइक चोरी की घटना होती रहती है. कुछ माह पूर्व भी अज्ञात चोरों ने हाट परिसर से बाइक की चोरी कर ली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp