Search

चाकुलिया : विधायक के पैतृक गांव बेंद में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई

Ghatshila : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के पैतृक गांव चाकुलिया प्रखंड के बेंद में विद्या की देवी मां सरस्वती धूमधाम से पूजी जा रही हैं. पूजा को लेकर गांव में उत्सव का माहौल है. गांव के सरस्वती मंदिर में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई है. विधायक अपने परिवार के साथ पूजा में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख और समृद्धि की कामना की. पूजा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक समीर महंती शामिल हुए. मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में बताशा का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-the-absence-of-foot-overbridge-in-danguwaposi-the-train-of-the-passengers-is-missed/">जमशेदपुर

: डांगुवापोसी में फुट ओवरब्रिज के अभाव में छूट जाती है यात्रियों की ट्रेन
इस अवसर पर राधानाथ मुर्मू, जयदेव महंती, लोकनाथ महंती, मलय महंती, गौतम महंती, नित्यानंद महंती, प्रताप महंती, अमीर पोलाई, पुतुल महंती, पप्पू महंती, राकेश महंती, जवाहर लाल महंती, प्रकाश महंती, प्रकाश गोप, शुभदीप दास, अभिषेक कुमार, शांति खामराय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp