Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया से कांवरियों का एक जत्था शनिवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. रवाना होने के पूर्व कांवरियों ने नागानल मंदिर और चंडेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. पुजारी वृहस्पति ने कांवरियों से पूजा-अर्चना कराई. इसके बाद सभी ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज से कांवर लेकर सभी बाबा धाम जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों के इस जत्थे में बबलू शुक्ला, बिप्लव दास, कालीचरण दास, चंडी दास, शिबू दास, उत्तम दास, अशोक पांडा, जतिंद्र पातर, सुखदेव शर्मा, बालकृष्णा लोधा, बापी महाकुड़, उमंग शर्मा, मुकेश शर्मा आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-theft-of-clamps-from-the-guardwall-on-jaraikela-road-the-department-is-silent/">मनोहरपुर
: जराईकेला मार्ग पर लगे गार्डवॉल से क्लैंप की हो रही चोरी, विभाग मौन [wpse_comments_template]
चाकुलिया : कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

Leave a Comment