Chakulia( Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के कांवरियों का एक जत्था बुधवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. रवाना होने के पूर्व कांवरियों ने नागानल मंदिर में पूजा अर्चना की. पुजारी वृहस्पति ने कांवरियों से पूजा-अर्चना कराई. इसके बाद सभी सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज से कावर लेकर सभी बाबा धाम आएंगे और जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों के इस जत्थे में परमानंद सिंह, शिव किशोर तिवारी, रवि शंकर सिंह, अंगद सिंह, विश्वकर्मा सिंह, निखिल कुमार, संजय पातर, अनुज महतो, लादेन महतो शामिल है. इसे भी पढ़ें :गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-on-independence-day-the-girls-of-utramed-high-school-took-out-a-tableau/">गुड़ाबांदा
: स्वतंत्रता दिवस पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्राओं ने निकाली झांकी [wpse_comments_template]
चाकुलिया : कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना

Leave a Comment