Chakulia : केरूकोचा-चाकुलिया मुख्य सड़क पर बड़ामारा साल जंगल के पास मंगलवार की शाम स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना बारिश में स्कूटी के स्किट करने से हुई. इस दुर्घटना में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सरदार पाड़ा निवासी युवक कालीचरण बेरा (35 वर्ष) की मौत हो गई है. घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पड़ोसी मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कालीचरण बेरा सरदार पाड़ा के पतित पावन बेरा का इकलौता पुत्र है. इसे भी पढ़ें : रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-ji-the-state-has-not-forgotten-santoshi-when-the-investigation-of-your-tenure-starts-there-will-be-a-line-of-scams-jmm/">रघुवर
जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM वह जमशेदपुर के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था. वह बैंक का कार्य कर केरूकोचा से अपने घर चाकुलिया लौट रहा था. इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : केरूकोचा-चाकुलिया मुख्य सड़क पर दुर्घटना में एचडीएफसी बैंक कर्मी की मौत

Leave a Comment