Search

चाकुलिया : दो बाइक की टक्कर में पति और पत्नी घायल

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र की माटियाबांधी पंचायत के बालियागुड़ी के पास शनिवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक पर सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को 108 एंबुलेंस से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. गंभीर रूप से घायल पति बनमाली कर्मकार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-all-electricity-offices-will-remain-open-on-sunday-for-depositing-electricity-bills/">जमशेदपुर

: बिजली बिल जमा करने के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे सभी विद्युत कार्यालय
जानकारी के मुताबिक बनमाली कर्मकार अपनी पत्नी ठंडामनी कर्मकार के साथ चाकुलिया की साप्ताहिक हाट से अपने गांव धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के रावताड़ा जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बाइक सहित पति और पत्नी गिर पड़े और जख्मी हो गए. बनमाली कर्मकार को गंभीर चोट है. उनका बायां पैर टूट गया है. शरीर पर भी कई चोटे हैं. उनकी पत्नी को हल्की चोट है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp