धाम का खुला कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया आशीर्वाद, एक दिन में 12 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन
ध्यान नहीं दे रहा रेल प्रशासन
ऐसा कई बार हुआ जब वर्षा हुई तो अंडर पास में पानी भर गया. बावजूद, रेल प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही हाल रहा तो जब भारी वर्षा होगी तब यह अंडरपास नदी में तब्दील हो जाएगा. विदित हो की इस अंडर पास का उद्घाटन विगत 20 मार्च को सांसद विद्युत वरण महतो विधायक समीर महंती और रेलवे के अधिकारियों ने किया था. इसे भी पढ़ें: महंगे">https://lagatar.in/branded-clothes-can-be-expensive-increase-in-cost-of-cotton-due-to-increase-in-cost/">महंगेहो सकते हैं ब्रांडेड कपड़े! कॉटन की कीमत बढ़ने से रिटेलर्स का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment