alt="" width="1600" height="720" /> पौधरोपण करते सांसद और विधायक.[/caption] इसे भी पढ़ें : पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-case-ed-is-interrogating-chandramohan-kashyap-former-commissioner-of-santal-parganas/">पंकज
मिश्रा मामला : ईडी संताल परगना के पूर्व आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप से कर रही पूछताछ
जंगली हाथियों का उत्पात पहले की तुलना में काफी बढ़ा
[caption id="attachment_366666" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="576" /> वन महोत्सव में उपस्थित ग्रामीण.[/caption] सांसद ने कहा कि आज जंगली हाथियों का उत्पात पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है. गांव में घुसकर हाथी जान और माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम जंगल का विनाश कर रहे हैं. हाथियों के घर को उजाड़ रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम जंगलों को उजाड़ने की बजाए उसकी रक्षा करें. सांसद ने कहा कि जंगल रहेंगे तो पर्यावरण संतुलित होगा और जंगली हाथियों के उत्पात से निजात भी मिलेगा. समारोह में विधायक समीर महंती ने कहा कि सिर्फ पौधा लगाने से ही वन महोत्सव सफल नहीं होगा. पौधों का संरक्षण भी करना होगा. पौधों की रक्षा कर ही वन महोत्सव को सार्थक बनाया जा सकता है. जंगल की रक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहा कि मनुष्य के लिए जिस तरह खाना और पीना जरूरी है उसी तरह पौधा लगाना पेड़ों की रक्षा भी जरूरी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-district-jump-rope-championship-competition-held-at-buds-garden-school-rajganj/">धनबाद:
बड्स गार्डन स्कूल राजगंज में हुई जिला जंप रोप चैंपियनशिप प्रतियोगिता समारोह में विधायक समीर महंती ने कहा कि सिर्फ पौधा लगाने से ही वन महोत्सव सफल नहीं होगा. पौधों का संरक्षण भी करना होगा.पौधों की रक्षा कर ही वन महोत्सव को सार्थक बनाया जा सकता है. जंगल की रक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहा कि मनुष्य के लिए जिस तरह खाना और पीना जरूरी है उसी तरह पौधा लगाना पेड़ों की रक्षा भी जरूरी है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-jaina-mor-collapsed-on-the-school-30-children-injured/">बोकारो
: जैना मोड़ स्कूल पर गिरा ठनका, 30 बच्चे घायल
पौधरोपण कर उन्हें बचाने की जरूरत : प्रियदर्शी
समारोह में वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने कहा कि आज के समय में पौधरोपण और पेड़ों को बचाने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसका संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा. मनुष्य को जीवित करने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है और इसके लिए पेड़ पौधे जरूरी हैं. चाकुलिया के सातकठिया से मिश्रीकांटा तक मुख्य सड़क के किनारे विभिन्न प्रजाति के 2300 पौधों का रोपण होगा. आयोजित समारोह में हाथी प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति राशि भी प्रदान की गई. इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड">https://lagatar.in/world-athletics-championship-neeraj-chopra-rohit-yadav-in-final-arshad-of-pakistan-also-got-ticket/">वर्ल्डएथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज चोपड़ा-रोहित यादव फाइनल में, पाक के अरशद को भी मिला टिकट इस अवसर पर वन संलग्न पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, एससीएफ अमित कुमार चौधरी और देवाशीष प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह और बिमद कुमार, जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो, रायदे हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सुनाराम हांसदा, प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो, राजेश्वर सिंह, मुखिया मंजुला मुर्मू, झामुमो नेता समीर दास समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. आयोजित समारोह में वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने कहा कि आज के समय में पौधरोपण और पेड़ों को बचाने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसका संरक्षण करें. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा. मनुष्य को जीवित करने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है और इसके लिए पेड़ पौधे जरूरी हैं. चाकुलिया के सातकठिया से मिश्रीकांटा तक मुख्य सड़क के किनारे विभिन्न प्रजाति के 2300 पौधों का रोपण होगा. आयोजित समारोह में हाथी प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति राशि भी प्रदान की गई. इस अवसर पर वन संलग्न पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, एससीएफ अमित कुमार चौधरी और देवाशीष प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह और बिमद कुमार, जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो, रायदे हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सुनाराम हांसदा, प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो, राजेश्वर सिंह, मुखिया मंजुला मुर्मू, झामुमो नेता समीर दास समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment