में डाक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर, तीन करोड़ का नुकसान
गर्मी के मौसम में भी किसान कृषि कार्य करने में मस्त
मालूम हो कि सिंचाई के अभाव में जो खेत पहले परती रह जाते थे और किसान अपने घरों में बेकार बैठे रहते थे. अब उन खेतों में गरमा धान के पौधे लहलहा रहे है. साथ ही गर्मी के इस मौसम में भी किसान कृषि कार्य करने में मस्त हैं. किसानों के मुताबिक यह बदलाव पिछले चार-पांच साल से शुरू हुआ है. इस प्रखंड के बड़ामारा, मुढ़ाल, हरिनिया, खेजुरिया, केरूकोचा समेत कई गांवों के आसपास इन दिनों सैकड़ों एकड़ खेत में गरमा धान के पौधे लहलहा रहे हैं. क्षेत्र में हरीतिमा की चादर सी बिछ गई है. किसान कृषि कार्य में मस्त हैं. गरमा धान की बड़े पैमाने पर हो रही खेती से खेतिहर मजदूरों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-five-criminals-involved-in-cement-laden-truck-robbery-case-arrested-truck-and-cement-also-recovered/">पलामू: सीमेंट लदे ट्रक लूट कांड में शामिल पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार, ट्रक और सीमेंट भी बरामद [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment